Patna News: राजधानी में हर्ष फायरिंग की घटना, भोजपुरी गाने के धुन पर चलाई गोलियां
Jul 25, 2023, 23:22 PM IST
इस वायरल वीडियो में एक युवक भोजपुरी गाने 'मुखिया जी' की धुन पर हर्ष फायरिंग करता नजर आ रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स बारबालाओं और बच्चों के सामने कुछ दूरी पर बंदूक से फायरिंग करता नजर आ रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि वायरल हो रहे वीडियो में बंदूक से फायरिंग करने वाला शख्स मिरचाई गोप है, जो बार बालाओं के बीच बैखौफ होकर हर्ष फायरिंग करता नजर आ रहा है. हालांकि जी मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वहीं पुलिस इस मामले की संज्ञान लेकर जांच में जुट गई है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया था. इस मामले में भी पुलिस उस युवक की तलाश में जुटी हुई है.