Patna News: BJP के विधानसभा मार्च में पुलिस ने किया Lathi Charge
Jul 13, 2023, 15:47 PM IST
Lathicharge On BJP Leader: आज भारतीय जनता पार्टी ने शिक्षक, रोजगार समेत कई मुद्दों पर विधानसभा मार्च का ऐलान किया था. इसको लेकर सुबह से ही पटना के प्रमुख चौक चौराहों पर प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर था. गांधी मैदान से विधानसभा तक भारतीय जनता पार्टी का पैदल मार्च करीब 12:30 बजे गांधी मैदान से शुरू हुआ. लेकिन सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को डाकबंगला चौराहा आने के दौरान प्रशासन ने रोक दिया. बीजेपी नेताओं को रोकने के लिए बिहार पुलिस के साथ-साथ सैप के जवानों को भी तैनात किया गया था.