Patna News: KK Pathak के नये फरमान से शिक्षकों में आक्रोश, राष्ट्रपति और सीजेआई को पत्र लिखेगा संघ
Nov 30, 2023, 17:42 PM IST
शिक्षा विभाग के नये आदेश से शिक्षकों में आक्रोश है. अब शिक्षक संघ ने केके पाठक के नए आदेश को मौलिक अधिकारों का उल्लंघन माना है. अब संघ इस मामले को लेकर भारत के राष्ट्रपति और भारत के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखने की तैयारी कर रहा है. प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार का मानना है कि यह मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है और ऐसे में वह अपने मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी संघ और संगठन की ओर से सरकार के साथ कई बार पत्राचार किया गया है. फिर केके के पाठक कैसे कह रहे हैं कि यूनियन बनाने का अधिकार नहीं है. हमारा संगठन 1949 से पंजीकृत है.