Patna News: मरीन ड्राइव पर हाथ में पिस्टल लहराते हुए स्टंट करते युवक का वीडियो वायरल, तलाश में जुटी पुलिस
Oct 01, 2023, 23:54 PM IST
राजधानी पटना के मरीन ड्राइव और अटल पथ पर लगातार युवाओं के स्टंट करने और रील बनाने की होड़ देखने को मिल रही है. इसको लेकर पटना पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में एक बार फिर बाइक सवार दो युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हालांकि, इस वायरल वीडियो के सामने आते ही पटना पुलिस हरकत में आ गई है. उन्होंने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ई-चालान जारी किया. फिलहाल, पटना पुलिस उस बाइक पर सवार दोनों अज्ञात युवकों की तलाश में जुटी हुई है. इस मामले की जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि एक वीडियो देखने को मिला है जिसमें बाइक पर स्टंट कर रहा एक युवक हाथ में पिस्टल जैसा कुछ लहराता दिख रहा है. पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है. फिलहाल ट्रैफिक विभाग की ओर से दोनों के खिलाफ ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का चालान काटा गया है.