`ऑपरेशन मुस्कान` के तहत खोए हुए मोबाइल लौटा रही है पुलिस, जनता ने कहा शाबाश
Tue, 10 Oct 2023-8:08 pm,
बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस लगातार हजारों खोए और चोरी हुए मोबाइल बरामद कर रही है. बरामद मोबाइल फोन को पुलिस ने उनके मूल मालिकों को बुलाकर वापस कर दिया, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान वापस आ रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को पटना के तीन थाना क्षेत्रों पत्रकार नगर, रामकृष्ण नगर और जक्कनपुर थाना क्षेत्र से खोए और चोरी हुए करीब 24 मोबाइल फोन जक्कनपुर थाने में उनके असली मालिकों को लौटाए गए, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई. मोबाइल बरामद होने की खबर पर पहुंचे लोगों ने मोबाइल ले लिया और पुलिस को धन्यवाद दिया, वहीं दूसरी ओर सभी ने एक स्वर में कहा कि उन्होंने मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी. हालांकि, पटना पुलिस समेत बिहार के सभी जिलों के थानों में लोग ऑपरेशन मुस्कान की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, लोगों की मानें तो खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन मिल रहे हैं. छीने गए मोबाइल फोन वापस मिलने की उम्मीद कम नजर आ रही है.