Patna Pollution: फिर से जहरीली हुई राजधानी पटना की हवाएं, 306 पहुंचा AQI लेवल
Dec 03, 2023, 09:46 AM IST
Patna Pollution: राजधानी पटना की हवाएं एक बार फिर से जहरीली बनती जा रही है, पटना के अलग-अलग इलाकों में चलने वाली हवा में धूल कण की मात्रा में बढ़ोतरी हुई है. पटना का AQI लेवल भी बढ़ा हुआ है, आज पटना का AQI लेवल 306 है, जिससे आम लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.