पटना: आरजेडी नेता जागेश्वर राय जेडीयू में शामिल
Jan 11, 2019, 17:27 PM IST
आरजेडी नेता जागेश्वर राय जेडीयू में शामिल हो गए. जागेश्वर यादव तेज प्रताप यादव के विधानसभा क्षेत्र महुआ के रहनेवाले हैं. जागेश्वर ने 2010 में आरजेडी के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ा है. जागेश्वर राय ने कहा कि आरजेडी में खराब व्यवहार होता था.