Patna SpiceJet Plane : क्या होता अगर न होतीं कैप्टन मोनिका खन्ना ?
Jun 21, 2022, 12:11 PM IST
पटना विमान हादसे में 185 यात्रियों की जान बचाने वाली कैप्टन मोनिका खन्ना की हर जगह वाहवाही हो रही है... जिसने भी इस हादसे को देखा और सुना सब के मन में एक ही सवाल है कि अगर कैप्टन मोनिका सिंह ने सूझबूझ ना दिखाई होती तो 185 यात्रियों की जान कैसे बचती?...देखिए ये रिपोर्ट...