Patna Station Hotel Fire: भीषण अग्नि कांड में 6 लोगों की मौत, 45 लोगों को होटल से निकाला गया बाहर
Patna Station Hotel Fire: बिहार की राजधानी पटना में आज उस वक्त हड़कंप मच गया. जब पटना रेलवे स्टेशन गोलंबर के पास होटल पाल में भीषण आग गई. बताया जा रहा है कि जिस वक्त होटल में आग लगी उस वक्त होटल में करीब 50 से ज्यादा लोग फंसे हुए थे. जिसके बाद मौके पर दमकल की टीम पहुंची. लेकिन, आग की लपटें इतनी तेज थी कि 6 लोगों की झुलस कर मौत हो गई. जबकि, 45 लोगों को बाहर निकाला गया. देखें वीडियो.