आखिर कैसें `जेडीयू` की पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनावों में जीत ने दिए बिहार में नई `सियासत` के संकेत हैं ?
Nov 21, 2022, 22:00 PM IST
Patna University Election: बिहार में नया गठबंधन बनने के बाद ये पहले छात्र संघ चुनाव थे. कहने को तो ये छात्रसंघ चुनाव हैं लेकिन सबको पता है कि छात्र संगठनों को संबंधित पार्टी का सहयोग रहता है. पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव नतीजों को कुछ लोग जेडीयू की जीत के तौर पेश कर रहे हैं. खुद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने नीतीश कुमार पर भरोसा जताने के लिए छात्रों का आभार जताया है.