Patna Weather: पटना में मौसम ने ली करवट, लगातार बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत
सौरभ झा Tue, 27 Aug 2024-6:35 pm,
Bihar Weather News: राजधानी पटना में मौसम का मिजाज बदल गया है, जिससे गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली है. सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश से शहर का तापमान गिरा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में बिहार के अधिकांश इलाकों में बारिश होने की संभावना है, जिसमें पटना भी शामिल है. विभाग ने कुछ जिलों के लिए वज्रपात और बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. हालांकि, राज्य में अब तक 24% और पटना में 37% कम बारिश हुई है. न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से नाव से सफर न करने की अपील की है.