आज से शुरू हो रहा है पौष मेला, बांग्ला रीति रिवाज की दिखेगी झलक
बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार परिसर में बांग्ला पौष मेला लगाया जाएगा. ये मेला दिन के 11:00 बजे से शुरू होगा, जो देर शाम तक चलेगा मेला 25 वर्ष के बाद लग रहा है इसमें बांग्ला रीति रिवाज खान-पान और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. मंच के संरक्षण सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट समाज सेवा के लिए समर्पित संस्था है कोरोना काल में संस्था की ओर से मानवता की सेवा की गई थी.