Bihar में नदियों के बढ़ते जलस्तर से दहशत में लोग
Jul 08, 2022, 08:11 AM IST
Bihar : तीन प्रमुख नदियों से घिरी बिहार का कटिहार जिले के ऊपर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. 225 किलोमीटर लंबे तटबंध से घिरे भीतरी इलाके में तेजी से कटाव हो रहा है. महानंदा नदी में उफान कम होने के बाद आस पास के कई गांव पानी की तेज धारा से तेजी कटाव हो रहा है. हालाकि महानंदा नदी का जलस्तर अब खतरे के निशान से नीचे होता जा रहा है. कटाव के कारण आस पास के नदी के किनारे बसे अमदाबाद-प्राणपुर और आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों के लोग दहशत में जी रहे हैं...देखिए पूरी ख़बर !