सासाराम में हिंसा के बाद पलायन कर रहे लोग, कहा- प्रशासन नहीं दे रही सुरक्षा
Apr 02, 2023, 18:33 PM IST
सासाराम के क्षेत्र में भड़की हिंसा के बाद नगर थाना के सहफुल्लह गंज, कादिर गंज तथा शहजलाल पीर के कई परिवार अपने अपने घरों में ताला बंद कर अपने अपने घर मे ताला लगा कर चले गए हैं. शहजलाल पीर के पास के इलाके में लगभग 10 हिंदू परिवार अपने घरों मे ताला लगा कर चले गए हैं. तो लगभग 7 से 8 मुस्लिम परिवार भी अपने घर मे ताला लगा कर चले गए हैं. हैं. लोगों का कहना है कि प्रशासन उन लोगों को सुरक्षा उपलब्ध नहीं करवा पा रही है.