पटना के लोगों को ठंड से राहत, अगले 2-3 दिनों में तापमान में होगी गिरावट
पटना के लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है, पुरवा हवा के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है,आज पटना में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, दोपहर के वक्त धूप निकलने के कारण लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है. मौसम के जानकारों के मुताबिक अगले 2 से 3 दिनों के बाद थोड़ी ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, लेकिन अभी धूप निकल जाने के कारण लोगों को काफी राहत मिल रही है.