Mobile चोर को लोगों ने चलती Train की खिड़की पर लटकाया
Sep 16, 2022, 08:41 AM IST
चलती ट्रेन से मोबाइल फोन की झपटमारी एक (Begusarai Train Mobile Robbery) चोर को भारी पड़ गई. बिहार के बेगूसराय में मोबाइल चोर को चलती ट्रेन की खिड़की से लटका दिया. चोरी का आरोपी शख्स यात्रियों से माफी मांगता रहा...गिड़गिड़ाता रहा... बेगूसराय में चलती ट्रेन की खिड़की से मोबाइल छीनने (Mobile Snachers ) की कोशिश की, यात्री ने उसका हाथ पकड़ लिया और करीब 15 किलोमीटर तक चलती ट्रेन से लटकाए (thief hanging from moving train) रखा....देखिए पूरी ख़बर !