सोना साफ करने के नाम पर सोना चुराने वाले युवक की लोगों ने की पिटाई, देखें वीडियो
Jul 12, 2023, 20:22 PM IST
समस्तीपुर में सोने के आभूषण साफ करने के नाम पर सोना चुरा रहे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और बंधक बनाकर जमकर पिटाई की. जबकि दूसरा युवक मौके से भाग गया. मामला ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा दक्षिणी पंचायत के मोहनपुर गांव का है. युवक को बंधक बनाकर पिटाई की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. आरोपी युवक बेगुसराय के भगवानपुर का रहने वाला बताया जा रहा है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक सवार दो युवक सोने के आभूषण साफ करने की फिराक में घूम रहे थे. इसी बीच ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया और उसके हाथ-पैर बांधकर जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीण बताते हैं कि आभूषण की सफाई के दौरान सोना धूल जाता है. बाद में मामले की जानकारी मिलते ही ताजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को मुक्त कराकर अपने साथ ले गयी. हालांकि आरोपी युवक ने साफ-सफाई के नाम पर कितने लोगों का सोना चुराया है, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. वही पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.