सिंगापुर से Lalu Yadav और उनकी बेटी Rohini Acharya की तस्वीरें आई सामने
Oct 12, 2022, 21:11 PM IST
Lalu Yadav Singapore: लालू यादव बीमार हैं. बुधवार को वह इलाज के लिए सिंगापुर पहुंचे थे. रोहिणी खुद अपने पिता को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंची थीं. उन्होंने इसका वीडियो भी शेयर किया है. अब कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें लालू यादव व्हील चेयर पर बैठे हैं और रोहिणी आचार्य भी साथ हैं.