भारत के एक लेस्बियन कपल फातिमा नूरा और आदिला नासिर का फोटोशूट वायरल, आइए जानते हैं इनकी कहानी
Nov 30, 2022, 19:22 PM IST
Photoshoot Of Lesbian Couple: सोशल मीडिया पर लेस्बियन कपल फातिमा नूरा और आदिला नासिर का एक फोटोशूट वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं लेस्बियन कपल फातिमा नूरा और आदिला नासिर की पूरी कहानी. कैसे शुरू हुई प्रेम कहानी और इस प्रेमी जोड़े को किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा. फातिमा और आदिला की प्रेम कहानी उनके स्कूल के दिनों में शुरू हुई थी. केरल की रहने वाली आदिला दुबई में अपनी स्कूली शिक्षा कर रही थी, उसी समय आदिला की मुलाकात फातिमा से हुई. लॉकडाउन के दौरान फातिमा के घरवालों को उसकी लव स्टोरी के बारे में पता चला. जिसके बाद दोनों के परिवार वालों ने इनके रिश्ते का विरोध करना शुरू कर दिया था. अपने रिश्ते को बचाने के लिए दोनों LGBTQIA+ वेलफेयर सेंटर पहुंचे. वहां भी परिजन पहुंचे और दोनों को वापस घर ले गए. फातिमा और आदिला इंसाफ की तलाश में केरल हाई कोर्ट पहुंचीं. कोर्ट ने 31 मई 2022 को दोनों को साथ रहने की इजाजत दे दी थी. सोशल मीडिया पर लोग इस लेस्बियन कपल को बधाई दे रहे हैं. कपल को शादी के जोड़े में देखना सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. लेकिन कपल ने बताया है कि वो अभी शादी नहीं कर रहे हैं लेकिन जल्द ही करेंगे.