Phulwari Sharif Terror : Darbhanga और Motihari में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी
Jul 28, 2022, 14:29 PM IST
Phulwari Sharif Terror Conspiracy: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ टेरर केस में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. आतंकियों के द्वारा किए गए खुलासे ने पुलिस विभाग के साथ-साथ खुफिया एजेंसियों के भी होश फाख्ता कर दिए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का जिम्मा NIA को दिया गया है. जिसके बाद गुरुवार को NIA की टीम ने बिहार के दरभंगा और मोतिहारी में सुबह-सुबह छापा मारा है....देखिए पूरी ख़बर !