Hazaribagh: हाथी ने ली बुजुर्ग महिला की जान, देखता रह गया 15 साल का बेटा, वीडियो आया सामने
Jul 06, 2023, 13:33 PM IST
Hazaribagh News: हज़ारीबाग़ के दारू प्रखंड क्षेत्र में पिछले कई दिनों से झुंड से बिछड़ा एक हाथी लगातार उत्पात मचा रहा है. इस बार हाथी ने दारू प्रखंड क्षेत्र के पिपचो में गुरुवार की सुबह 70 वर्षीय महिला को मार डाला. महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक महिला जगिनी मल्हारिन पति रामेश्वर मल्हार, अपने घर के अंदर कमरे में सो रही थी. जबकि उनके तीन पोते-पोतियां घर की छत पर सोये थे. तभी झुंड से बिछड़ा एक हाथी घर के अंदर घुस आया और महिला को बाहर खींच कर पटक-पटक कर मार डाला. इस पूरी घटना को महिला के 15 साल के बेटे ने अपनी आंखों से देखा. गनीमत रही कि बच्चे छत पर सो रहे थे, अन्यथा जान-माल का अधिक नुकसान हो सकता था। मृतक महिला का बेटा और बहू उत्तर प्रदेश में काम करते हैं. घटना के बाद पहुंचे वन विभाग के कर्मियों और ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. वहीं वन विभाग के कर्मियों ने तत्काल नगर के परिजनों को ₹5000 दिए. इस घटना के बाद दारू प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण काफी डरे हुए हैं. हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा के सांसद प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद ने वन विभाग से हाथी को जल्द हटाने की मांग की है.