संसद में Bihar पर कुछ ऐसा बोले गए Piyush Goyal...मांगनी पड़ी माफी
Dec 22, 2022, 23:33 PM IST
Piyush Goyal: अपनी टिप्पणी में बिहार को लेकर हुए वाक्य प्रयोग के चलते विरोध झेल रहे पीयूष गोयल ने अपना बयान वापस ले लिया है. केंद्रीय मंत्री ने अपनी टिप्पणी को वापस लेते हुए कहा कि उनका उद्देश्य किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था.इस बाबत गुरुवार को उन्होंने संसद में कहा कि मैं स्पष्ट कर दूं कि मेरा बिहार या बिहार के लोगों का अपमान करने का कोई इरादा नहीं है. अगर इससे किसी की भावना को ठेस पहुंची है, तो मैं तुरंत उस बयान को वापस लेता हूं.असल में पीयूष गोयल ने राज्यसभा में एक चर्चा के दौरान कहा था कि ‘इनका बस चले तो पूरे देश को बिहार बना देंगे’....देखिए पूरी ख़बर !