PK का Nitish और Tejashwi को चैलेंज- 10 लाख को नौकरी दे दी तो...
Aug 19, 2022, 14:56 PM IST
तेजस्वी यादव के 10 लाख सरकारी नौकरी (10 Lakh Jobs in Bihar) के वादे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भी 15 अगस्त को गांधी मैदान में मुहर लगा दी. नीतीश ने एक कदम आगे बढ़कर 10 लाख नौकरी और बेरोजगारों के लिए 10 लाख रोजगार सृजन की बात कही. नीतीश-तेजस्वी के वादे को चुनावी रणनीतिकार और कभी नीतीश कुमार के खास रहे प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने चुनौती दी है. समस्तीपुर में जन सुराज अभियान (Jan Suraaj Abhiyan) के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर महागठबंधन सरकार 10 लाख नौकरी एक-दो साल में दे देते हैं तो मैं इनको अपना नेता मान लूंगा और अपना अभियान वापस ले लूंगा, कहां से 20 नौकरी दे देंगे, पब्लिक को बेवकूफ बना रहे हैं.