दरभंगा महाराज की विरासत से खिलवाड़ !
Dec 12, 2022, 00:11 AM IST
दरभंगा महाराज के विरासत से मिला जिले को यह ऐतिहासिक धरोहर एक ऐसी अनूठी धरोहर है, जिसपर दरभंगा ही नहीं देशवासी भी गर्व करते हैं. पर जब उसी ऐतिहासिक धरोहरों के साथ कोई खिलवाड़ करे. उसके ऐतहासिक धरोहर के साथ छेड़छाड़ करे, उसके साथ मौज-मस्ती करे तो यह ना ही शोभनीय है और ना ही क्षमा योग्य. इसके वजह से एकबार फिर दरभंगा राज परिवार और मिथिला विश्वविद्यालय आमने सामने है. क्योकि विश्वविद्यालय परिसर स्थित कामेश्वर सिंह संग्रहालय में रखे सामानों के साथ छेड़छाड़ हुआ है.