Pm Candidate 2024 : JDU ने लगाया Poster
Sep 04, 2022, 21:55 PM IST
जेडीयू ने पटना में बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में दिखा है, भारत में दिखेगा. यानी बिहार से बीजेपी को सत्ता से बाहर कर दिया गया. बीजेपी को अब दिल्ली की बारी है, आरजेडी इसका समर्थन कर रही है जबकि बीजेपी का कहना है कि जिन्हें हटाने का दम्भ भर रही है जेडीयू वह खुद उन्हीं के चेहरे पर दो से 16 सीट पर पहुंच पायी है. नीतीश कुमार देश की सोच रहे हैं, लेकिन उनकी पार्टी बिहार में भी नहीं बच पायेगी....देखिए पूरी ख़बर !