PM Kisan Samman Nidhi 15th installment: क्या 6 से 12 हजार हो जाएगी किसान निधि की राशि? देखें वीडियो
Nov 06, 2023, 20:09 PM IST
PM Kisan Samman Nidhi 15th installment: पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त दिवाली के बाद नवंबर महीने के आखिरी हफ्ते में आने वाली है. पीएम नरेंद्र मोदी 15वीं किस्त को किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने जुलाई महीने में इस योजना की 14वीं किस्त ट्रांसफर की थी. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो तत्काल रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और अगर आपने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है तो ईकेवाईसी करवाना न भूलें. बिना ईकेवाईसी के पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त आपके खाते में ट्रांसफर नहीं होगी. पिछले कुछ महीनों से इस बात की कयास लगाई जा रही है कि पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त बढ़ने वाली है. कहा तो यह भी जा रहा है कि कृषि मंत्रालय ने इस बात का प्रस्ताव बनाकर पीएमओ को भेज दिया है. हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है.