लालू यादव पर पीएम मोदी ने बिना नाम लिए बोला हमला, कहा- `गरीबों की जमीन छीनकर नौकरी का झांसा दिया गया`
Apr 12, 2023, 18:11 PM IST
PM Modi On Lalu Yadav: नौकरी के बदले जमीन के मामले में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निशाना साधा है. पीएम मोदी ने लालू यादव का नाम लिए बगैर कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि रेलवे जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था, जो लोगों के जीवन का अहम हिस्सा है, उसे भी राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया. यहां रेलवे भर्ती में गरीब लोगों से जमीन लेकर उन्हें नौकरी दी जाती थी. प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद बिहार में जमकर राजनीति हो रही है. महागठबंधन ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है.