PM MODI Gift E-Auction: पीएम मोदी को मिले उपहारों की हो रही ई-नीलामी, डिस्प्ले में रखे गए 150 गिफ्ट आइटम्स
Oct 26, 2023, 22:20 PM IST
पीएम मोदी को मिले तोहफों से इस बार आप अपनी दिवाली मना सकते हैं. जी हां, यह बात सोलह आने सच है. पीएम मोदी को मिले 100 से लेकर 64 लाख रुपये तक के गिफ्ट इस बार आप तक भी पहुंच सकते हैं. पीएम मोदी को मिले 912 उपहारों को इस बार नीलामी के लिए रखा गया है. pmmementos.gov.in वेबसाइट पर आप भी इन गिफ्ट्स को खरीद सकते हैं.