PM Modi Bihar Visit: `आग किताबों को जला सकती है, ज्ञान को नहीं...` Nalanda University के उद्घाटन कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी
PM Modi Speech In Nalanda University: नालंदा यूनिवर्सिटी के नए परिसर के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- 'मुझे खुशी है कि तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के 10 दिन के अंदर मुझे नालंदा आने का मौका मिला'. इसके आगे उन्होंने कहा- 'नालंदा सिर्फ एक नाम नहीं है, यह एक पहचान और सम्मान है. नालंदा एक मूल्य और मंत्र है. आग किताबों को जला सकती है. लेकिन, ज्ञान को नष्ट नहीं कर सकती'. देखें वीडियो.