पीएम मोदी आज से दो दिनों के लिए गुजरात दौरे पर, देंगे पांच हजार करोड़ की योजनाओं का तोहफा
रोहित Sep 26, 2023, 09:22 AM IST पीएम मोदी आज से दो दिनों के लिए गुजरात दौरे पर. गुजरात को पांच हजार करोड़ की योजनाओं का देंगे तोहफा. वाइब्रेट गुजरात के 20 साल पूरे होने पर कार्यक्रम में शिरकत. शाम छह बजे गुजरात एयरपोर्ट पर उतरेंगे पीएम.