PM Modi In Bali : G20 शिखर सम्मेलन में UN पर खूब बरसे Pm Modi
Nov 15, 2022, 12:33 PM IST
PM Modi G20 Summit: इंडोनेशिया के बाली में मंगलवार से G20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो गई है. PM Modi सोमवार को ही इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए बाली पहुंच गए थे. शिखर सम्मेलन के आधिकारिक तौर पर शुरू होने से पहले इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने आयोजन स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया था....देखिए पूरी ख़बर !