पीएम मोदी पहुंचे अयोध्या, कहा- `अयोध्या दीपों से दिव्य हैं, भावना से भव्य हैं`
Oct 23, 2022, 23:22 PM IST
अयोध्या में छठे दीपोत्सव कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम योगी ने दीप जलाए. इसके बाद भव्य रौशनी के बीच प्रोजेक्शन मैपिंग और म्यूजिकल लेजर शो के जरिए रामायण का प्रदर्शन भी किया गया. इससे पहले कार्यक्रम में पीएम मोदी ने राम और अयोध्या को केंद्र में रखते हुए एक बार फिर देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं.