विपक्ष जिंदा रहे, PM Modi को यह सुनिश्चित करना चाहिए: मुकेश सहनी
Mukesh Sahni on PM Modi: चुनावी सरगर्मी के बीच विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश साहनी ने पीएम मोदी को लेकर कई सारी बातें कही हैं. उनका कहना है कि लोकतंत्र में विपक्ष होता है तो वह सरकार का आईना दिखाने का काम करता है. उन्होंने कहा कि जब तक विपक्ष रहेगा, तभी तक हमारा देश रहेगा, लेकिन पीएम मोदी देश से विपक्ष को ही खत्म करना चाहते हैं. पीएम मोदी को विपक्ष को जिंदा रखना चाहिए. मुकेश सहनी ने कहा, आज पीएम मोदी का फर्ज है कि हमारे संविधान को जिंदा रखना चाहते हैं तो विपक्ष को जिंदा रहना चाहिए. उन्होंने कहा, हमने कुछ कह दिया तो हमारी सुरक्षा को हटा लिया गया, यह सही बात नहीं है.