`कांग्रेस की बर्बादी पर हार्वर्ड में हो चुकी है स्टडी`, सदन में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज
Feb 08, 2023, 17:55 PM IST
पीएम मोदी ने कहा की हाल ही में आइवी लीग विश्वविद्यालय द्वारा जारी एक अन्य अध्ययन की ओर इशारा किया. उन्होंने कहा, "हार्वर्ड ने 'कांग्रेस पार्टी का उदय और पतन' नामक एक अध्ययन किया है. मुझे यकीन है कि बहुत जल्द संस्थान कांग्रेस पार्टी के अंत का अध्ययन करेंगे और उन लोगों का भी अध्ययन करेंगे जिन्होंने इसे गिराया."