आपको यह क्या हो जाता है प्रधानमंत्री जी? लालू परिवार से डर साफ दिख रहा है: मनोज झा
Manoj Jha on PM Modi: हाथों में भारतीय संविधान लेकर राजद सांसद मनोज झा ने बुधवार को पीएम मोदी पर साधा निशाना. उन्होंने कहा, आपके लोग इस संविधान पर बुरी नज़र रखे हुए हैं. मनोज झा ने बताया, मंडल कमीशन की रिपोर्ट से देश की राजनीति और सामाजिक ढ़ांचा बदला है. PM को पढ़ना चाहिए, उसमें अन्य धर्मों के लोग भी हैं. PM के स्क्रिप्ट राइटर बड़ा नुकसान करा रहे हैं. आपको ये क्या हो जाता है प्रधानमंत्री जी? आप हिंदू मुसलमान नहीं करेंगे तो पार्षद और पंचायत का चुनाव लड़ने की क्षमता आप में नहीं है. देश के PM की ये जुबान होनी चाहिए? डर (लालू परिवार से) उन्हीं से हैं.