Uniform Civil Code: `मुसलमान-मुसलमान करते हैं ये लोग...`, समान नागरिक संहिता पर बोले PM Narendra Modi
Jun 27, 2023, 14:14 PM IST
PM Modi on Uniform Civil Code: आज यूसीसी के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है. देश में दो कैसे चल सकता है? संविधान भी समान अधिकारों की बात करता है...सुप्रीम कोर्ट ने भी यूसीसी लागू करने को कहा है। ये (विपक्ष) लोग वोट बैंक की राजनीति रहे हैं. जानिए और क्या कहा समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) पर PM Narendra Modi ने.