प्रधानमंत्री ने PMO में कार्यरत कर्मचारियों की बेटियों से बंधवाई राखी
Aug 12, 2022, 19:21 PM IST
रक्षाबंदन के पवन पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवाशियों को शुभकामनायें दी और पीएम ने खाश अंदाज़ में मनाया रक्षाबंधन. उन्होंने अपने दिल्ली आवास पर बच्चियों के साथ मनाया राखी का त्योहार. प्रधानमंत्री ने अपने आवास पर कार्यरत कर्मियों की बच्चियों से राखी बंधवाई और उन्होंने बच्चियों को गिफ्ट दी. बच्चियां भी बोहत खुस दिखीं। पीएम को राखी बांधतीं बच्चियों का वीडियो खुद पीएमओ ने किया शेयर. देखें वीडियो.