प्रधानमंत्री 5 जून को वैश्विक पहल `लाइफ मूवमेंट` का करेंगे शुभारंभ
Jun 05, 2022, 09:33 AM IST
प्रधानमंत्री 5 जून को वैश्विक पहल 'लाइफ मूवमेंट' का शुभारंभ करेंगे. पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली को अपनाने के लिए विचारों को आमंत्रित करते हुए 'LiFE ग्लोबल कॉल फॉर पेपर्स' शुरू करने के लिए लॉन्च. LiFE का विचार PM द्वारा ग्लासगो में COP26 के दौरान पेश किया गया था.