71 साल के हुए पीएम | Pm Modi Birthday | Happy Birthday PM Modi
Sep 17, 2021, 09:44 AM IST
Happy Birthday PM Modi: आज 17 सितंबर है. यानी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन.17 सितंबर 1950 को आज ही के दिन नरेंद्र दामोदर दास मोदी का जन्म हुआ था और आज वो पूरे 71 साल के हो चुके हैं. 71 साल पूरे करने पर पीएम मोदी के लिए बीजेपी ने मेगा प्लान तैयार किया है.देशभर के BJP ऑफिसों में कार्यक्रम होने वाले हैं. वहीं मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि माने जाने वाले वैक्सीनेशन के लिए भी आज बीजेपी ने देश में 2 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया है वहीं सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है.