Pollution In Bihar : जहरीली हवा ने लोगों का सांस लेना किया मुहाल
Nov 12, 2022, 15:11 PM IST
Air Pollution in Begusarai: बेगूसराय की हवा इन दिनों नोएडा से भी ज्यादा प्रदूषित हो गई है. लगातार बेगूसराय का एयर क्वालिटी इंडेक्स साढ़े 3 सौ से ज्यादा हो रहा है. बुधवार को तो एयर क्वालिटी इंडेक्स 368 तक पहुंच गया था, यही नहीं बेतिया में भी हवा सांस लेने योग्य नहीं बची...देखिए पूरी ख़बर !