विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर हमला, गाड़ी बुरी तरह हुई क्षतिग्रस्त
Nov 25, 2023, 15:43 PM IST
बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामजियावन डेरा गांव में मारपीट के मामले सुलझाने गई पुलिस वाहन पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वाहन के असमाजिक तत्वों ने हमले करते हुए सीसे तोड़ डाले. पुलिस ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि रामजियावन डेरा गांव में आर्केस्ट्रा का नाच चल रहा था. जिसमें पसंदीदा गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया की मारपीट होने लगी। किसी ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस की टीम पर एक पक्ष ने हमला बोल दिया.