हर्ष फायरिंग को लेकर सख्त हुई पुलिस, शादी से पहले अब देना होगा घोषणापत्र
कैमूर पुलिस ने सभी थाना अध्यक्षों को निर्देश दिया है कि उनके क्षेत्र में जितनी भी शादी के आयोजन स्थल हैं, उनके आयोजकों को एक घोषणा पत्र देना होगा जिसमें लिखना होगा की शादी होने वाले आयोजन में किसी भी प्रकार का हर्ष फायरिंग नहीं की जाएगी, अगर होती है तो इससे संबंधित थाने को तुरंत देंगे सूचना. ऐसा नहीं करने वालों के ऊपर होगी कार्रवाई. दरअसल शादी विवाह का मौसम जोरो पर है. आयोजन स्थलों में धूमधाम से शादी हो रही है. वहीं कैमूर पुलिस के जारी इस पत्र से आयोजकों में हड़कंप मच गया है. हर्ष फायरिंग को रोकने को लेकर कैमूर पुलिस द्वारा आयोजको के लिए साफ शब्दों में मैसेज जारी कर दिया है कि अगर हर्ष फायरिंग से संबंधित कोई घटना होती है और आयोजक सूचना नहीं देते हैं और पुलिस को इसकी सूचना मिल जाती है तो उनकी भी संलिप्तता उसमें मानते हुए जांच की जाएगी और मामला संज्ञान में आने के बाद एक हफ्ते के अंदर संबंधित क्षेत्र के एसडीपीओ अपना सुपरविजन भेजेंगे.