Ranchi News: रांची से मोबाइल चुराकर Bangladesh भेजता था चोर, पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़
Ranchi News: झारखंड के रांची में भीड़भाड़ वाले इलाकों से मोबाइल चोरी कर बांग्लादेश भेजने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाभोड़ कर दिया है. दरअसल, रातु के एतवार बाजार से एक चोर रातु थाने पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जिसके बाद मामले की जांच की गई. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये रांची से चोरी किए हुए मोबाइल को साहिबगंज स्थित तीन पहाड़ भेज दिया करते थे. उसके बाद गिरोह का दूसरा सदस्य मोबाइल को बांग्लादेश भेजा करता था. बता दें कि पुलिस ने 5 आरोपी समेत 2 नाबालिगों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं उनके पास से 79 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. देखें वीडियो.