राम भरोसे है पुलिस की गाड़ी, धक्का देकर करना पड़ रहा है स्टार्ट
Oct 07, 2023, 13:33 PM IST
सीवान के लकड़ी नवीगंज ओपी थाना से पुलिस की खिल्ली उड़ाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं, जहां अपराधियों को पकड़ने वाली पुलिस खुद अपनी सरकारी गाड़ी में धक्का लगाती हुई नजर आ रही हैं. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरीके से पुलिसकर्मी अपनी जीप में धक्का लगाती नजर आ रही है. थाने में बंद पड़ी जीप को 3 पुलिसकर्मी कड़ी मेहनत से धक्का देते दिख रहे हैं. कुछ देर तक धक्का देने के बाद जीप स्टार्ट होती है. अब सोचने वाली बात ये है कि अगर अपराधियों की सूचना मिलती है तो क्या पुलिस इन गाड़ियों से समय पर पहुंच पाएगी.