Palamu News: नक्सल प्रभावित इलाके में थाना प्रभारी बने गुरु जी, छात्रों को पढ़ाया Chemistry
Palamu News: झारखंड के पलामू के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र मनातू में थाना प्रभारी गुरु जी बन गए हैं. दरअसल, थाना प्रभारी निर्मल उरांव लोकसभा चुनाव के लिए बूथ वेरिफिकेशन को लेकर विभिन्न स्कूलों में बने पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया. इस दौरान छात्रों ने शिक्षक की कमी की समस्या से दरोगा जी को अवगत कराया. जिसके बाद थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने छात्रों को पढ़ाना शुरू कर दिया. बता दें कि थाना प्रभारी ने 12वीं के बच्चों को केमिस्ट्री पढ़ाया और आगे भी कक्षा लेने का आश्वासन दिया. थाना प्रभारी के इस फैसले की एसपी रिष्मा रमेशन समेत अन्य अधिकारियों ने जमकर सराहना की. देखें वीडियो.