जी मीडिया के बड़े खुलासे के बाद डीबीआर कंपनी पर पुलिस ने की कार्यवाई, मालिक अभी भी गिरफ्त से बाहर
Jun 27, 2023, 19:22 PM IST
डीबीआर कंपनी जी मीडिया के बड़े खुलासे के बाद कंपनी का मालिक फरार हो गया है. कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं डीबीआर कंपनी के जोनल ऑफिस हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के रामचंद्र नगर में बिल्डिंग में रह रहे ऊपर के फ्लोर में रेंटर ने बताया कि आए दिन सदर थाने की पुलिस यहां आकर घंटों बैठा करती थी. जब किसी भी तरह का कोई शिकायत मिलता था पुलिस आती थी और फिर चली जाती थी और उसने एक चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. विजय कुशवाहा पिछले 4 साल से यही पर कारोबार और और हर रोज लड़के और लड़कियां यहां पर आया करते थे.