पुलिस वाले ने चुराया दुकान के बाहर सो रहे युवक का फोन, वीडियो हो रही वायरल
Oct 10, 2022, 20:22 PM IST
वायरल वीडियो कानपुर की है, जहां आउटर में दुकान के बाहर सो रहे युवक का सिपाही ने मोबाईल चुरा लिया. सुबह उठने पर युवक ने मोबाइल ना मिलने पर साइड में लगे cctv कैमरा की फूटेज देखी तो यह पूरी घटना सामने आई.