Viral Video: जाम छलकाते दिखे पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश पुलिस अक्सर नए-नए कारनामे देखने को मिलते हैं, ऐसा ही एक मामला औरैया जनपद से सामने आया है जहां पर ऑन ड्यूटी 3 पुलिसकर्मी जाम छलकाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. जाम छलकाते हुए वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. ये वायरल वीडियो औरैया दिबियापुर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महक में हड़कंप मच गया. वायरल वीडियो पर पुलिस ने जांच की बात कही गई है. औरैया जनपद में शराब पीते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस के डायल 112 में तैनात तीन सिपाहियों का शराब पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में ऑन ड्यूटी तीन सिपाही पुलिस की वर्दी पहनकर कुर्सी पर बैठकर जाम छलकाते हुए नजर आ रहे हैं.