कुढ़नी Byelection में सियासी जंग तेज
Nov 13, 2022, 21:44 PM IST
कुढ़नी विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी लड़ाई शुरु हो गई है... महागठबंधन ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है, लेकिन NDA की तरफ से अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले गए हैं...हालांकि, हर खेमा अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहा है, तो वहीं AIMIM ने कुढ़नी में अपने कैंडिडेट को उतारने का ऐलान कर दिया है....लेकिन इससे JDU ज्यादा परेशान नहीं है, JDU की माने तो 'काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती है'...देखिए पूरी रिपोर्ट !