Bihar में Caste census पर छिड़ी सियासी बहस,पक्ष-विपक्ष आमने सामने
Jun 05, 2022, 09:55 AM IST
बिहार ( Bihar ) में जातीय जनगणना ( Caste Census ) पर फैसला हो गया है.सीएम नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) ने यहां तक कह दिया है कि ये जनगणना होने के बाद बहुत अच्छा रिजल्ट देगा.ये सभी जाति और धर्म के लोगों के लिए है'.लेकिन बिहार में इस मुद्दे पर सियासत ( Politics ) कम होने का नाम नहीं ले रही है...पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर बयान दे रहा है...देखिए ये रिपोर्ट...